आओ लेके चले एक ऐसे देश;
जिसके दिखे तुम्हें अलग रंग और भेस;
कहते हैं इससे राजा का स्थान;
चले यहाँ ऊँट के वाहन;
घूमर से भरा है यहाँ का संगीत;
खान-पान है यहाँ का नमकीन;
फ़ेमस है यहाँ का दाल बाटी चूरमा;
यहाँ आकर ज़रूर घूमना;
पहनावा है इनका धोती-कर्त्ता-सारी;
कारेगरी है इनकी सुंदर और भारी;
माटी कु ख़ुशबू से चले आए यहाँ कई लोग;
दिखे यहाँ ना कोई फ़ॉग;
यहाँ के दिखे तुम्हें अलग रंग और भेस;
आओ पधारो महारे देश!
#artixfun #incredibleindia #incrediblerajasthan #khamaganisa🙏 #daalbattichurma #ghoomar #aaopadharomaredesh #dhotikurta #art #watercolors #brightcolours #lovewhatyoudo❤️
No comments:
Post a Comment